पंजाब में 50 और मौतें, 1071 नए कोविड मरीज, संक्रमितों की संख्या 116213 पहुंची

By: एजेंसियां - चंडीगढ़ Oct 3rd, 2020 12:07 am

पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 से 50 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 3501 हो गई है और 1071 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 116213 हो गई है। सरकार के एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अमृतसर में आठ लोगों की, गुरदासपुर और लुधियाना में छह-छह लोगों की, फिरोजपुर, होशियारपुर और संगरूर में चार चार लेागों की तथा फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में तीन -तीन लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। फाजिल्का, जालंधर, मोगा और एसबीएस नगर में दो-दो तथा बठिंडा, फरीदकोट, कपूरथला और मोहाली में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है। जिन जगहों से महामारी के नए मामले सामने आए हैं उनमें अमृतसर (134), मोहाली (131), जालंधर (128), लुधियाना (111) और पटियाला (91) शामिल हैं। राज्य में कोविड-19 के 14935 रोगियों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के 1840 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 97777 हो गई है। राज्य में अब तक 1902976 नमूने जांच के लिए लिए भेजे जा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App