पंजाब में एक लाख स्वस्थ; 42 और कोरोना संक्रमितों की मौत, 857 नए पॉजिटिव

By: एजेंसियां - चंडीगढ़ Oct 5th, 2020 12:08 am

कोरोना से जूझ रहे पंजाब के लोगों के लिए रविवार को राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में स्वस्थ होने वाले कोविड मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार पहुंच गई है। अंतिम सूचना तक राज्य में 100977 मरीज ठीक चुके हैं। इस तरह पंजाब में रिकवरी रेट 84 प्रतिशत तक पहुंच गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 46 लोगों की मौत हो गई, जबकि 857 संक्रमण के नए मामले आए हैं।

लुधियाना में सबसे ज्यादा 10 मौतें हुई हैं। जबकि पटियाला में नौ, बठिंडा में तीन, जालंधर में पांच, गुरदासपुर और होशियारपुर में तीन-तीन, एसबीएस नगर में दो, पठानकोट, रोपड़, संगरूर, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, मुक्तसर और तरनतारन में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक 118157 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें एक्टिव केसों की संख्या 13577 है। रिकवरी रेट में भी तीन प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो अब बढ़कर 84 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App