पंजाब में किसान आंदोलन के चलते 21 अक्तूबर तक राजधानी, जन शताब्दी तथा अन्य ट्रेनें रद्द

By: एजेंसियां - फरीदकोट Oct 20th, 2020 12:06 am

पंजाब तथा हरियाणा में किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते रेल तथा सड़क यातायात प्रभावित रहा । रेलवे ने आंदोलन को देखते हुए स्पैशल ट्रेन न‌ई दिल्ली – जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी- न‌ई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस (19से 20 अक्तूबर), अमृतसर – हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस ,हरिद्वार – अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस ( 20 से 21 अक्तूबर) व 22439 न‌ई दिल्ली – वैष्णो देवी कटडा वंदे भारत (19 से 21अक्तूबर) , वैष्णो देवी एक्सप्रेस कटडा न‌ई दिल्ली( 19 से 21), न‌ई दिल्ली – वैष्णो देवी एक्सप्रेस कटडा (20से 21 अक्तूबर),न‌ई दिल्ली – कालका शताब्दी विशेष एक्सप्रेस (19-20 अक्तूबर ) , कालका – न‌ई दिल्ली शताब्दी विशेष एक्सप्रेस( 19-20 अक्तूबर ) , न‌ई दिल्ली – अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस ,अमृतसर- न‌ई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (19- 20 अक्तूबर )तक रद्द की गई है। ये सभी ट्रेन अपने आरंभिक स्टेशनों से रद्द रहेगी। सूत्रों के अनुसार उत्तर रेलवे ने बारह अन्य स्पैशल ट्रेनों को आंशिक रूप से 20 – 21 अक्तूबर तक रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों में अधिकतर अंबाला कैंट और अमृतसर के बीच आवागमन पुरी तरह से बंद हैं। रेलवे ने आज भी लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर वाया हनुमानगढ़-हिसार – भिवानी- रोहतक से चलाया गया। पंजाब में किसानों के अपनी मांगों को लेकर रेल पटरियों पर डटे रहने से आज भी 26 वें दिन पंजाब और हरियाणा के बीच 14 जोड़ी स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेनों का जाम लगा रहा जिससे आम जनता को बड़ी दिक्कतें आ रही है क्योंकि वह क‌ई दिनों से रेल यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App