रामपाल प्रधानाचार्य पद से रिटायर

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। डलहौजी Oct 1st, 2020 12:18 am

डलहौजी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी में प्रधानाचार्य पद कार्यरत रामपाल बुधवार को सरकारी सेवा से रिटायर हो गए। इस मौके पर स्टाफ  सदस्यों ने रामपाल को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने वद्यालय के शिक्षक और प्राध्यापक वर्ग के साथ अपने अनुभव भी सांझा किए। वक्ताओं ने रामपाल के बतौर प्रधानाचार्य कार्यकाल को काफी सुखद व सराहनीय बताया। उनके कार्यकाल को यादगार बताया।

इस अवसर पर बीआरसीसी खंड बनीखेत सुरेंद्र पाल ठाकुर व सहयोगियों द्वारा समग्र शिक्षा अभियान बनीखेत में बेहतर योगदान के लिए रामपाल को विशेष तौर से सम्मानित किया गया। बता दें कि रामपाल ने 19 मार्च 2013 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी में एक प्रिंसीपल के रूप में अपनी सेवाए देना आरंभ किया था। इससे पहले वे चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस मौके पर मुख्याध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय टप्पर प्रीतम चंद ठाकुर व  प्रधानाचार्य वंदना शर्मा व अधीनस्थ विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App