रेहड़ी-फड़ी वालों पर पुलिस का डंडा

 बद्दी के साई रोड पर अवैध दुकानदारी चलाने वालों के पुलिस ने काटे चालान

बीबीएन-बद्दी शहर में फे स्टिवल सीजन के मद्देनजर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था शुरू करने के बाद अब पुलिस जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर  भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल वन वे ट्रैफिक व्यवस्था इसलिए शुरू की गई ताकि जाम जैसी स्थिति से न जूझना पड़े लेकिन साई रोड बद्दी पर कुछ रेहड़ी-फेहड़ी वालों ने पार्किंग स्थलों पर अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ था जिससे मजबूरन लोगों को अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े करने पड़ रहे थे । ऐसे में जहां राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वहीं पुलिस के प्रभावी इंतजाम के बावजूद जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। इस मसलें को मद्देनजर रखते हुए पहले पुलिस कर्मियों ने मौखिक रूप से हटने के लिए कहा था लेकिन इन लोगों के ऊपर कोई असर नहीं हो रहा था।

ऐसे में बुधवार को भी पुलिस को शिकायत मिली थी कि लोगों ने अवैध रूप से रेहडि़यां लगाई हुई हैं। पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसआई कमलेंद्र की अगवाई में मुख्य आरक्षी नरेश और देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचते ही लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ रेहड़ी-फेहड़ी वाले खड़े देखते रहे लेकिन जैसे ही रेहड़ी वालों के चालान काटना शुरू किए तो रेहड़ी वाले इधर-उधर होने लगे। इस मौके पर पुलिस ने चेतावनी भी दी कि यदि दोबारा इन स्थानों पर रेहड़ी लगाई तो सख्त करवाई की जाएगी । वहीं इस बारे में एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस को पिछले काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। इसे देखते हुए पुलिस ने नियमों के अनुसार रेहड़ी-फेहड़ी वालों के चालान काटे हैं।