सब्जियों की बढ़ती कीमतें

By: -राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा Oct 13th, 2020 12:06 am

कृषि प्रधान देश में यह सवाल उठना वाजिब है कि आखिर क्यों बढ़ जाती हैं यहां मौसमी सब्जियों की कीमतें? जब से कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगा है, तब से लेकर अब तक आलू के दाम कुछ राज्यों में कम नहीं हो रहे, टमाटर और प्याज की कीमतें भी कम नहीं और दूसरी सब्जियों की कीमतें भी आसमान पर ही हैं। देश में उगाई जाने वाली सब्जियों की बढ़ती कीमतों को देखकर तो यह लगने लग पड़ता है कि यह कहीं दूर विदेशों से आई हैं।

सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी और किसानों की दयनीय दशा सचमुच शर्मनाक और निंदनीय है। इसके लिए सरकारें बहुत से तर्क दे सकती हैं, लेकिन जो मुख्य कारण हैं, उनमें मुख्यतः कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, जमाखोरी, कुदरत का कहर अर्थात मौसम का बिगड़ता चक्र और केंद्र तथा राज्य सरकारों की लापरवाही शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App