साहब! पुरानी पेंशन बहाली पर करो विचार

एनपीएसईए कर्मचारी संगठन जिला किन्नौर की बैठक रिकांगपिओ में संगठन अध्यक्ष वीरेंद्र जिंटू  की  अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लेकर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया तथा यह निर्णय लिया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक हिंसा के रास्ते पर चलते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत रहेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जिंटू ने कहा कि संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार प्रयासरत  है लेकिन वर्तमान सरकार खाली आश्वासनों के सिवाय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिससे संगठन में सरकार के प्रति गहरा रोष है । उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में सरकार का यही रवैया रहा तो एनपीएस कर्मचारी संगठन उग्र आंदोलन करने में भी परहेज नहीं  करेगा।  बैठक में कल्पा ब्लॉक के अध्यक्ष जय नेगी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि  अब हर एनपीएस कर्मचारी यह जान चुका है कि जो पुरानी पेंशन बंद करके एनपीएस दे दिया है  उससे केवल प्राइवेट कंपनियों को ही फायदा हो रहा है, इसलिए हर कर्मचारी ने ठाना है कि जब तक संघर्ष जारी रहेगा । इस बैठक में तीनों ब्लॉकों के पदाधिकारियों  ने भी भाग लिया।