सज गए बाजार, ग्राहकों के इंतजार में बैठे दुकानदार

कांगड़ा-कोरोना वायरस ने ऐसी मार मारी की व्यापारी वर्ग अभी तक उभर नहीं पाया है। फेस्टिवल सीजन में व्यापारियों को कामकाज चलने की आस जगी थी, लेकिन अभी भी दुकानों पर उस हिसाब से ग्राहक नहीं आ रहे है। त्योहारी सीजन को लेकर कांगड़ा शहर में बाजार तो सज गए है, लेकिन व्यापारी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि चार नवंबर को आ रहे करवाचौथ पर्व को लेकर सुहागिनों ने खरीददारी शुरू कर दी है, लेकिन महिलाएं पिछले वर्षों के मुकाबले कम ही खरीददारी कर रही है। इसके अलावा शादी समारोह शुरू होने के साथ लोग खरीददारी को पहुंच रहे है।

कांगड़ा बाजार में कुछेक मनियारी व रेडीमेड की दुकानों को छोड़ दिया जाए तो बाकि दुकानदार अभी भी मंदी का शिकार बन रहे है। बताते चलें कि त्योहारी सीजन के दिनों में कांगड़ा बाजार पूरी तरह से गुलजार हो जाता था, जहां पर इन दिनों हर दुकान पर ग्राहकों का भारी भीड़ होती थी।