सरकार को चूना लगा रहे अधिकारी, रणजीत सागर परियोजना के अफसरों पर इंटक ने उठाए सवाल

रणजीत सागर बांध परियोजना पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों पर आधारित संघर्ष कमेटी की एक विशेष बैठक कामरेड जसवंत सिंह संधू की अध्यक्षता में सीटू कार्यालय में हुई। इस मौके पर इंटक के जिला प्रधान ज्ञानचंद लुम्वा  स्थानीय अध्यक्ष विजय शर्मा, चरण कमल शर्मा, जनक राज वशिष्ठ, अतर सिंह, प्रवीन चोपड़ा, मास्टर लखविंदर सिंह, रोशन लाल, भगत जान सहित यूनियन के कई नेता उपस्थित थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बांध परियोजना के कार्यालयों में कोई भी काम सही तरीके से नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि परियोजना के कुछ अधिकारी सप्ताह में मात्र दो दिन आकर यहां के फील्ड होस्टल एवं रेस्ट हाउस में रुकते हैं तथा वापस चले जाते हैं।

वे गलत ढंग से हाउस रेंट लेकर सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सेवा मुक्त कर्मचारियों को 10 महीने की बजाय 16 महीने मकान रखने की बात कही थी, मगर इस बारे में अभी कोई कार्रवाईनहीं की गई। यूनियन नेताओं ने कहा कि परियोजना पर नए एसडीओ एवं जेई जो रखे गए हैं, उन्हें काम का कोई पता नहीं है, जिसके चलते सारा काम गलत ढंग से हो रहा है उन्होंने मांग की कि उन्हें वहां से हटाकर पुराने एवं तजुर्बेकार अफसरों को लगाया जाए, ताकि परियोजना पर सही ढंग से काम हो सके। उन्होंने कहा कि परियोजना के वित्त कार्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी को बदलकर यहां पर किसी दूसरे अधिकारी को नियुक्त किया जाए, ताकि कर्मचारियों का काम से ही यह मेल सुचारू ढंग से चल सके।