सतपाल सत्ती ने किया 85 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

By: Oct 24th, 2020 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना-छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शुक्रवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र के खानपुर में दिलीप चंद के घर से श्मशानघाट तक 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खानपुर से रायपुर बाड़े मोहल्ला तक की सड़क के लिए 90 लागत रूपए तथा खानपुर गांव में सिंचाई पेयजल योजना के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चड़तगढ़ से खानपुर लिंक रोड़ की 22 लाख रुपए की लागत से टायरिंग हो चुकी है और शेष बचे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के अतंर्गत अब तक खानपुर गांव में लगभग 100 परिवारों को गैस कनेक्शन सहित 40 लोगों को सिलाई मशानें वितरित की जा चुकी हैं। सतपाल सत्ती ने कहा कि इसके अतिरक्ति खानपुर में 70 लोगों को पेंशन व दस परिवारों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 15-15 हजार रुपए की राशि से लाभान्वित किए जा चुका है। इस अवसर पर भाजपा ऊना मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, खादी बोर्ड के निर्देशक सागर दत्त, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ अरविंद चौधरी व जेई रजत, उपप्रधान रेखा रानी, बलबीर चौधरी, दिलबाग चौधरी, प्रकाश चंद, मोहन लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App