छात्रों को राहत, फाइनल परीक्षाओं के लिए 75 फीसदी हाजिरी की जरूरत नहीं

By: सिटी रिपोर्टर — शिमला Oct 30th, 2020 4:07 pm

सिटी रिपोर्टर — शिमला
इस बार बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले छात्रों के लिए फाइनल परीक्षाओं में 75 प्रतिशत की हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है, वहीं स्कूलों को भी स्पष्ट कर दिया है कि वह छात्रों को हाजिरी के लिए दबाव न बनाएं। बोर्ड एग्जाम में भी छात्रों की हाजिरी को इस बार अनिवार्य नहीं किया जाएगा। बता दे कि एचपी बोर्ड की ओर से बोर्ड के एग्जाम में 75 प्रतिशत की हाजिरी पूरी होने के बाद ही छात्रों को रोल नंबर जारी किए जाते थे।

इसके साथ ही परीक्षा में भी छात्रों को बैठने नहीं दिया जाता था। 75 प्रतिशत हाजिरी पूरी होने के बाद बोर्ड एग्जाम में कुछ प्रतिशत अंक अटेंडेंस से ही जोड़े जाते थे, लेकिन कोविड की वजह से अब राहत देते हुए शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक सत्र में 75 प्रतिशत की हाजिरी को लागू अनिवार्यता से हटा दिया है। हालांकि इस बीच उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों में यह भी सपष्ट किया गया है कि छात्रों को ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं लगाना तब भी जरूरी है।

विभाग ने आदेशों में साफ किया है कि अगर कोई छात्र स्कूल में नहीं आ पाता है, तो वो मोबाइल पर ऑनलाइन स्टडी को जारी करे। गौर हो कि सरकार ने दो नवंबर से नौवीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला ले लिया है। अब बोर्ड की परीक्षाएं भी नजदीक आ रही है, उधर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ऐसे में शिक्षा विभाग के सामने बड़ी चुनौनियां सामने आ रही है। यही वजह है कि शिक्षा के सभी माध्यमों को खोलने का प्रयास विभाग ने किया है।

ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टडी माध्यमों को जारी रखा है। फिलहाल लंबे समय से यह दुविधा चल रही थी कि आखिर बिना क्लासेस के कैसे 75 प्रतिशत हाजिरी को पूरा किया जाएं। जानकारी के अनुसार कई जिलो में स्कूलों से छात्रों के नाम काटने को लेकर शिकायतें आ रही थीं। कई छात्र जो ऑनलाइन स्टडी से जुड़ नहीं पाए थे, उनका नाम काटने को कह दिया गया था। विभाग के पास इस तरह की शिकायत आने पर शिक्षा अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आदेश दिए है कि इस बार बोर्ड व गैर बोर्ड दोनों कक्षाओं के छात्रों को 75 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी।

इस बार छात्रों के लिए 75 प्रतिशत की हाजिरी अनिवार्य नहीं है। सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश दे दिए है। हालांकि छात्रों को किसी एक माध्यम ऑनलाइन व स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने को कहा गया है।
डाक्टर अमरजीत शर्मा निदेशक उच्च शिक्षा विभाग


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App