एसडीएम-तहसील आफिस के तीन और कर्मी कोरोना पॉजिटिव

By: निजी संवाददाता— स्वारघाट Oct 31st, 2020 12:26 am

स्वारघाट में दहशत का माहौल, आफिस में काम करवाने आया युवक भी निकला संक्रमित

स्वारघाट तहसील व एसडीएम कार्यालय में तीन और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त एसडीएम कार्यालय में काम करवाने आए एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव केस आने से स्वारघाट व आसपास के क्षेत्रो में दहशत का माहौल है। तहसील व एसडीएम कार्यालय के जो कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं, उनमे से कुछ कर्मचारी स्वारघाट और समीपवर्ती गांवों में किराए के कमरों में रहते हैं, जिसके चलते स्वारघाट कस्बे तथा गांवों के लोग सहम गए हैं। लोगों का डर भी लाजिमी है, क्योंकि स्वयं स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि स्वाइन फ्लू की तरह कोरोना वायरस भी सर्दियों में ज्यादा फैलेगा है।

एसडीएम व तहसील स्टाफ  के तीन कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी उम्र क्रमशः  40 वर्ष, 52 वर्ष व  30 वर्ष है। इसके अतिरिक्त एक 23 वर्षीय युवक जो कि एसडीएम कार्यालय में अपने किसी काम के लिए आया था, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी पॉजिटिव कर्मचारियों व बाहरी युवक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट कर दिया है। तहसीलदार स्वारघाट हुसन चंद चौधरी ने बताया कि स्टाफ  के तीन कर्मचारियों और एक बाहरी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया है। स्टाफ  के इन कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के संपर्क में जो अन्य  कर्मचारी व बाहरी  लोग प्राइमरी कांटेक्ट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग उनकी सूची तैयार कर रहा है और जिन लोगों में खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण होंगे, उनके रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App