सेना ने व्हाट्सऐप की तर्ज पर बनाई सुरक्षित ऐप, जवानों तक संदेश में भेजने किया जाएगा इस्तेमाल

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 29th, 2020 6:10 pm

नई दिल्ली — सेना ने अपनी संचार प्रणाली को सुरक्षित और अभेद्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए व्हाट्सऐप की तर्ज पर एक सरल तथा सुरक्षित मेसेजिंग ऐप सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट (एसएआई) विकसित किया है। इस ऐप का ‘आत्मनिर्भर भारत’  योजना के तहत विकास किया गया है। ऐप के माध्यम से भेजे जाने वाले संदेश चाहे वे लिखित, ऑडियो या वीडियो के माध्यम से हों सब पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। यह ऐप एंड्रायड प्लेटफार्म के अनुकूल बनाई गई है। इस ऐप का मॉडल व्हाट्स ऐप, टेलीग्राम और संवाद जैसी ऐप की तर्ज काम करता है। इसका सर्वर और कोडि़ंग प्रक्रिया इन हाउस रहेगी और इसमें जरूरत के हिसाब से फेरबदल किया जा सकता है। इस ऐप को विभिन्न मानकों पर परखा गया है और इसका इस्तेमाल सेना में संदेशों के आदान प्रदान के लिए किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ऐप से संचालित गतिविधियों की समीक्षा की और इसे बनाने वालों की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App