गोंदपुर बनेहड़ा में कोरोना के सात नए केस

उपमंडल में संक्रमण के मामले आने से मचा हड़कंप, ऊना जिला में संक्रमण की चपेट में आए 12 नए मामले

दौलतपुर चौक, ऊना-गगरेट उपमंडल के गोंदपुर बनेहड़ा में कोरोना के सात मामले पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। यह उन व्यक्तियों के लिए बड़ा सबक है ,जो बिना मास्क लगाए और कोविड-19 के नियमों की पालना करना अपनी शान के विरुद्ध समझ रहे हैं।  गौर रहे कि दो-तीन दिन पूर्व गगरेट के एक उद्योग में काम करने वाला एक व्यक्ति जो गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर का वासी है, उसमें फ्लू जैसे लक्षण पाए गए थे और जब यह युवक दौलतपुर चौक क्षेत्र के एक अस्पताल में दवाई लेने पहुंचा तो संबंधित डॉक्टर ने उसे कोरोना टेस्ट करवाने को सलाह दी।

जब उक्त व्यक्ति ने टेस्ट करवाया तो वो उसमें पॉजिटिव पाया गया। ततपश्चात जब परिवार के टेस्ट करवाए गए, तो उसमें परिवार का 65 वर्षीय व्यक्ति व उसकी 58 वर्षीय पत्नी, 30 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय महिला के अलावा उसकी 15 वर्षीय बेटी व 10 वर्षीय बेटा संक्त्रमित पाए गए है। उधर, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर की प्रधान अनु डढवाल ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर तीन से सात लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं और इस बाबत स्वास्थ्य विभाग उनके इलाज एवं देखभाल हेतू पूरी तरह से जुट गया है। वहीं, जिला ऊना में रविवार को 12 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। टांडा मेडिकल कालेज जांच के लिए भेजे सैंपल में 12 सैंपल पॉजिटिव रहे हैं, जबकि 128 सैंपल नेगेटिव रहे हैं। इसके अलावा तीन रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जो सभी नेगेटिव रहे हैं।  इसके साथ ही जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 1472 हो गई है जिसमे से 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उधर, सीएमओ डा. रमन शर्मा ने बताया कि रविवार को 12 लोग पॉजिटिव रहे है। 128 सैंपल नेगेटिव रहे है।