शिक्षा नीति की सिफारिशों को लागू करने में हरियाणा अव्वल

By: निजी संवाददाता — हिसार Oct 28th, 2020 12:02 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में शिक्षा और महिलाओं की बेहतरी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है और  राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की सिफारिशों को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। श्री खट्टर ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर मंगलवार को यहां यह घोषणा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत 2030 तक राज्य में उच्चतर शिक्षा में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया है । इसके अलावा राज्य सरकार ने राज्य में चार हजार प्ले वे स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जिनमें 1135 पर काम शुरू हो चुका है। प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी भाषा में शिक्षा देने के लिए 112 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होनें कहा कि एक वर्ष की अवधि में लड़कियों के लिए 15 नए सरकारी कालेज खोले गए और पिछले छह वर्षों में कुल 67 नए राजकीय कालेज खोले गए हैं जिनमें से 42 लड़कियों के लिए हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने जा रहा है और  एनीमिया मुक्त भारत अभियान में हरियाणा देश का प्रथम राज्य बन चुका है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू के रोगियों के लिए निशुल्क सिंगल डोनर प्लेटेलेट््स की नई पहल करने वाला हरियाणा उत्तर भारत का पहला राज्य बन गया है। यह देश का पहला राज्य है जहां हेपेटाईटिस बी और सी की सभी दवाएं भी मुफ्त दी जाती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर इलाज देने की दिशा में सिरसा, कैथल और यमुनानगर में तीन नए मेडिकल कालेज खोलने को भी मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 6533. 75 करोड़ रूपए निर्धारित किया है। श्री खट्टर ने  कहा कि देश विदेश में हरियाणा के खिलाड़यिं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App