श्रीगुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल स्टाफ के हुए कोरोना टेस्ट

By: श्रीआनंदपुर साहिब। Oct 28th, 2020 12:02 am

चीफ खालसा दीवान चैरिटेबल सोसायटी अमृतसर के प्रबंध अधीन और शिरोमणि सिख साहित्यकार स. इकबाल सिंह लालपुरा और डा. प्रभजोत झलर(रिटा. प्रिंसीपल) के योग्य नेतृत्व और डायरेक्टर एजुकेशन स. गुरमिंदर सिंह भुल्लर की देख-रेख में चल रहे श्रीगुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल श्रीआनंदपुर साहिब में सेहत विभाग द्वारा समूह स्कूल स्टाफ के कोविड -19 टेस्ट किए गए। इस संबंधित जानकारी देते स्कूल प्रमुख प्रिंसीपल प्रवीण लता ने बताया कि 19 अक्तूबर से स्कूल खोल दिए गए थे। चीफ खालसा दीवान चैरिटेबल सोसायटी अमृतसर के दिशा-निर्देशों अनुसार और सरकार की हिदायतों के मुताबिक सेहत विभाग द्वारा मंगलवार को  स्कूल स्टाफ के कोविड -19 टेस्ट किए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी किस्म की कोई दिक्कत न आए।

उन्होंने बताया कि नगर काउंसिल की ओर से स्कूल को पहले ही सेनेटाइज कर दिया गया था। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए सेनेटाइजर, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। प्रिंसीपल प्रवीण लता ने बच्चों के माता-पिता से कहा कि नौवीं क्लास से लेकर बारहवीं क्लास तक बच्चों को स्कूल भेजें, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस मौके पर सेवा सिंह, गुरिंदर कौर, निशा गर्ग, ममता देवी, संदीप कौर, शांति देवी, सतींद्र कौर, रजिंदर कौर, जसप्रीत कौर, आंशू, कंवलजीत कौर, नरिंदर कौर, दमनजीत कौर, रणदीप कौर, मनजीत कौर, अमरजीत कौर, करमजीत कौर व अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App