सिरमौर को 5.50 करोड़ का हाकी एस्ट्रोटर्फ

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नाहन Oct 31st, 2020 12:01 am

देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला हाकी खिलाड़ी, पूर्व में भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान व देश की मुख्य चयनकर्ताओं में शुमार अर्जुन पुरस्कार विजेता सीता गोसाई के जिला के साथ-साथ प्रदेश के हाकी खिलाडि़यों को अब नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। प्रदेश व देश में महिला हाकी के क्षेत्र में जाना माना नाम कमा चुके प्रदेश के महिला हाकी छात्रावास माजरा के हाकी एस्ट्रोटर्फ के लिए केंद्र सरकार से साढ़े पांच करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। अब महिला हाकी खिलाडि़यों को नई तकनीक के साथ हाकी की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा तथा हिमाचल प्रदेश की महिला हाकी खिलाड़ी फिर से देश भर में अपनी जादुई हाकी की स्टिक का लोहा मनवाएंगी। जिला सिरमौर के माजरा स्थित महिला हाकी छात्रावास का शुक्रवार को दौरा करने के उपरांत हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने इस बात का खुलासा किया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के माजरा में स्थित महिला हाकी छात्रावास में खेलो इंडिया योजना के तहत हाकी एस्ट्रोटर्फ के लिए केंद्र सरकार द्वारा साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।

एस्ट्रोटर्फ की स्वीकृति खेल विभाग को भी मिल चुकी है। माजरा में हॉकी एस्ट्रोटर्फ के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति के लिए जिलावासियों की ओर से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खेल मंत्री राकेश पठानिया का भी आभार व्यक्त करते हैं। डा. बिंदल ने कहा कि वह लंबे समय से माजरा के लिए हाकी एस्ट्रोटर्फ की राशि की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए प्रदेश व केंद्र सरकार के साथ लगातार पत्राचार किया जा रहा था। हाकी एस्ट्रोटर्फ की स्वीकृति व उसके लिए साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि मिलना जिला की एक बड़ी उपलब्धि है। इससे हाकी खिलाडि़यों को नई दिशा मिलेगी। साथ ही जिला सिरमौर के माजरा के लोगों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। डा. बिंदल ने कहा कि सिरमौर के खिलाडि़यों ने विभिन्न स्पर्धाओं में न केवल प्रदेश भर में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह एस्ट्रोटर्फ माजरा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में बनेगा। गौर हो कि अंतरराष्ट्रीय महिला हाकी की जानी मानी खिलाड़ी सीता गोसाई भी माजरा हाकी छात्रावास की ही खिलाड़ी रही हैं। इसके अलावा हिमाचल की कई महिला हाकी खिलाड़ी यहां से प्रदेश व जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App