भोरंज बूहला में स्लेटपोश मकान राख

By: निजी संवाददाता, भोरंज Oct 27th, 2020 12:23 am

पीडि़त को एक लाख का नुकसान, ग्रामीणों ने लपटों पर पाया काबू

 भोरंज-ग्राम पंचायत भोरंज के गांव भोरंज बूहला में सोमवार सुबह बीपीएल परिवार का रिहायशी मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों के सहयोग व कठिन परिश्रम से एक बड़ी घटना घटने से टल गई। आगजनी में पीडि़त परिवार का एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब नौ बजे  दीवान चंद पुत्र बालक राम के दो मंजिला स्लेटनुमा मकान की ऊपरी मंजिल की खिड़की से धुआं निकलते दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटों में तब्दील हो गया।

शोर मचाने पर ग्रामीण जमा हो गए और सभी ग्रामीणों के कठिन परिश्रम सहयोग व सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। उक्त मकान गांव के मध्य सड़क किनारे स्थित है। यदि समय पर आग को काबू न किया होता, तो बड़ी अनहोने घट सकती थी, जिससे साथ लगते गांव के मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे। इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड हमीरपुर को भी सूचित कर दिया गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के घटना के एक घंटे के बाद पहुंचने तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। इस बारे पंचायत प्रधान गरीब दास का कहना है कि उक्त परिवार बीपीएल परिवार है और आगजनी की इस घटना से करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है उन्होंने प्रशासन से हर संभव सहायता दिए जाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App