सौरभ वन विहार में फिर चलेगी नाव

तीन नवंबर से झील में पर्यटक ले सकेंगे नौकाविहार का आनंद, पूर्व सांसद संग पहुंचेंगे अधिकारी

करगिल युद्ध के प्रथम शहीद कै. सौरभ कालिया की स्मृति में निर्मित सौरभ वन विहार में एक बार फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है। तीन नवंबर से यहां बनाई गई झील में पर्यटकों के लिए नौका विहार की सुविधा शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार इसके लिए सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है और तीन नवंबर को पूर्व सांसद शांता कुमार के साथ अन्य अधिकारी सौरभ वन विहार पहुंचेंगे। बीते वर्षों में दो बार प्रकृति का दंश झेल चुके क्षेत्र के इस प्रमुख पर्यटक स्थल को पुनः पुराने स्वरूप में लाने की कोशिश की जा रही है। 23 सितंबर 2018 और उसके बाद 17 अगस्त, 2019 को भारी बारिश के बाद न्यूगल में बढ़े पानी के बहाव ने सौरभ वन विहार में भारी तबाही मचाई थी और सब कुछ तहस-नहस कर दिया था।

सौरभ वन विहार में करोड़ों का नुकसान हुआ था और पालमपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया था। उसके बाद सौरभ वन विहार को फिर पुराने स्वरूप में लाए जाने के प्रयास शुरू किए गए थे और इसके लिए धनराशि भी मंजूर की गई थी। इसके बाद सौरभ वन विहार की कृत्रिम झील में भरी गाद को निकाले जाने का काम शुरू किया गया था। अब यह झील पूरी तरह साफ  हो चुकी और इसमें पानी डाला जा रहा है। वहीं, तीन नवंबर से नौकाविहार शुरू किए जाने की तैयारी की गई है, ताकि पर्यटक इसका लुत्फ ले सकें। गौर रहे कि कोविड-19 को लेकर बनी परिस्थितियों के बाद सौरभ वन विहार को पर्यटकों के लिए कुछ समय पूर्व ही खोला गया है। यहां पर पैंडल बोट्स का प्रावधान किया जाएगा और पर्यटक  बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि सौरभ वन विहार को फिर से पुराने स्वरूप में लाने का प्रयास सरकार की मदद से किया जा रहा है।