स्प्रिंग डेल स्कूल को दिए एक हजार डालर, तकनीकी कमियां दूर करने के लिए पुराने छात्र ने बढ़ाया मदद का हाथ

By: एजेंसियां - अमृतसर Oct 6th, 2020 12:06 am

आज के समय में महामारी के चलते हुए जहां प्राइवेट स्कूलों और अध्यापकों को साधनों की कमी और माता-पिता संगठन की तरफ से माता-पिता को फीसें न देने के लिए उकसाया जाना और इसके चलते स्कूलों द्वारा अपने सिसटम को न चलाया जाना मुश्किल हो रहा है। वहीं पर स्प्रिंग डेल स्कूल के पुराने विद्यार्थी ने प्रिंसीपल राजीव कुमार शर्मा की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया। सिमरतबीर पन्नू जिसने 2008 में स्प्रिंग डेल सीनीयर स्कूल से बारहवीं कक्षा पास की थी। बाद में वह आगे की पढ़ाई के लिए यूएस  चला गया। आजकल वह होस्टस टेक्सास में एक कामयाब कंट्रोल सिस्टम इंजीनियर के पद पर तैनात है। जहा एक ओर विद्यार्थी कामयाब होने के बाद व्यस्त हो जाते हैं, वहीं सिमरतबीर  स्कूल के प्रिंसीपल से जुडे़ रहे। श्री शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान पैदा हुए हालातों के बारे और खासतौर पर स्कूल के ऊपर इसके प्रभाव को लेकर सिमरतबीर चिंतित थे। उसने किसी तरह अपना योगदान देने और काम से संबंधित जुड़े हुए कुछ तकनीकी सुझाव भी दिए।

 उसकी तरफ से दिखाई गई दिलचस्पी से स्प्रिंग डेल स्कूल का उत्साह बढ़ा और तकनीकी सुझावों द्वारा स्कूल का ई-र्लननिंग प्रोग्राम जो कि लॉकडाउन के शुरूआत में चलाया गया था और भी अच्छा बन गया। श्रीशर्मा ने बताया कि अध्यापक दिवस पर मैंने उसे ई-गैजेट्स की कमी के चलते अध्यापकों को आ रही तकनीकी मुश्किलों के बारे में बताया। उन्होंने उस समय यह इच्छा जताई कि वह अपने अध्यापकों के लिए लैपटॉप और जरूरी साधनों के प्रबंध के लिए 1000 यूएस डालर तत्काल भेज रहा है। स्कूल ने पर्चियों द्वारा सिमरन कौर और सारिका सिंह का नाम चुना और लैपटॉप उन्हें दिए। अपने पुराने विद्यार्थी का आभार व्यक्त करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन साहिलजीत सिंह संधू और डायरेक्टर डा. कीरत संधू चीमा ने अपने स्कूल के पुराने विद्यार्थी द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App