पोक्सो अधिनियम पर जागरूक किए छात्र

By: स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी Oct 23rd, 2020 12:22 am

चुवाड़ी में चाइल्डलाइन चंबा की ओर से सजा जागरूकता कार्यक्रम, हेल्पलाइन 1098 पर दी जानकारी

चुवाड़ी-हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी में गुरुवार को चाइल्डलाइन चंबा की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक कपिल ने बतौर मुख्य वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने उपस्थित छात्रों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बाल योन-शोषण व अन्य बाल-संरक्षण मुद्दों सहित कोविड-19 की गंभीरता और पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी छात्रों को जागरूक किया। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन दिनेश शर्मा व स्टाफ सदस्यों के छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App