फोर्टिस कांगड़ा में गले की गांठ का सफल आपरेशन

 ईएनटी विशेषज्ञ डा. समित वाधेर ने की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हाई रिस्क सर्जरी

कांगड़ा-चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधाएं दे रहे फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने अब एक 70 वर्षीय वृद्धा गले की गांठ से निजात दिलवाई है । अस्पताल के कुशल चिकित्सकों ने इस महिला के गले की हाई रिस्क सर्जरी की है । 70 वर्षीय यह वृद्ध महिला पिछले एक साल से गले में गांठ से पीडि़त थी। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के एडमिन प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि इस महिला की हालत इतनी खराब थी कि उस गांठ में दो सेंटीमीटर का एक स्टोन भी तैयार हो चुका था।  महिला द्वारा बहुत सी जगहों पर ट्रिटमेंट लेने के बावजूद उन्हें किसी तरह का कोई फायदा नहीं हो रहा था। अंततः महिला फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के कान, नाक एवं गला रोग सर्जन डा. समित वाधेर से परामर्श लेने पहुंचीं । डा. समित ने मरीज का केस विस्तृत अध्ययन करने के बाद उसे उपचार के लिए आश्वासन दिया।

डा. समित ने प्रथम चरण में सिटी स्कैन के जरिए डायग्नोस किया, जिसमें मरीज के गले में गांठ के बीच में ही दो सेंटीमीटर का एक स्टोन भी पाया गया। इस गांठ और स्टोन की वजह से उन्हें दर्द एवं खाने-पीने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विजय ने बताया कि अब उनके इस मर्ज का उपचार मात्र आपरेशन था, लेकिन आपरेशन में सबसे बड़ी बाधा मरीज का हार्ट पेशेंट होना था परंतु फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की स्पेशलिस्ट ऐनेस्थेटिक टीम के हुनर से चलते यह हाई रिस्क सर्जरी संभव हो पाई।  सर्जरी के जरिए मरीज के गले की गांठ को दो सेंटीमीटर स्टोन के साथ निकाला गया। इस सर्जरी में मरीज के चेहरे की नस को बचाना भी एक चुनौती थी, ताकि मरीज को मुंह के टेड़ेपन से बचाया जा सके। आपरेशन के उपरांत मरीज बिलकुल नॉर्मल स्थिति में थी। दूसरे ही दिन वह अच्छे से खा-पी रही थी और उन्हें दर्द से भी राहत थी। अब मात्र पांच दिन के अस्पताल देखरेख के बाद डिस्चार्ज किया।