सुसाइड नोट के आधार पर हो गिरफ्तारियां

होमगार्ड आत्महत्या प्रकरण में उनके परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। दिवंगत होमगार्ड की पत्नी और बेटे ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला है। बेटे ने कहा कि उसके पिता के पास सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें चार लोगों के नाम हैं।

इनमें दो लोगों को तो हिरासत में ले लिया, जबकि दो लोग खुले घूम रहे हैं। वह इस मामले में  डीजीपी पंजाब को भी पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने जिला पुलिस से गुहार लगाई है कि सुसाइड नोट में लिखे सभी लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए, ताकि हमारे परिवार को इनसाफ मिल सके। उधर, जब इस बारे में डीएसपी रमिंद्र सिंह काहलो से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच में दोषी पाए गए किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।