सुजानपुर की निधि डोगरा का योग में वर्ल्ड रिकार्ड

By: निजी संवाददाता— सरकाघाट Oct 19th, 2020 12:06 am

 हैंड स्टैंड में 35 आसनों में दमदार प्रदर्शन कर 11 साल की होनहार ने चमकाया प्रदेश का नाम

रबड़ डॉल के नाम से मशहूर सुजानपुर की 11 वर्षीय निधि डोगरा ने हाल ही में एबीआईएम की ओर से ऑनलाइन आयोजित वर्ल्ड रिकॉर्ड योग  प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में एक मिनट में हैंड स्टैंड में 35 विभिन्न आसनों का प्रदर्शन वर्ल्ड बुक ऑफ योग रिकॉर्ड में दर्ज  करवाकर प्रदेश का नाम चमकाया है। निधि डोगरा की इस बड़ी उपलब्धि के लिए सरकाघाट में वर्मा फिल्म प्रोडक्शन व देवभूमि हिमकलां मंच शिमला द्वारा सरकाघाट में आयोजित प्रौड ऑफ हिमाचल अवार्ड शो में बतौर मुख्यातिथि पहुंची नेशनल अवार्डी व समाजसेविका प्रेम कुमारी ठाकुर ने स्पेशल प्राइज देकर सम्मानित किया। उन्होंने निधि डोगरा द्वारा दी गई प्रस्तुति की जमकर सराहना करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इससे पहले भी निधि डोगरा योग में दो वर्ल्ड रिकार्ड बना चुकी हैं और देश-विदेश घूम चुकी हैं। निधि डोगरा जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर की ग्राम पंचायत मनोह गांव  खयुंद से तालुक रखती हैं। निधि के पिता शशि कुमार चौरी स्कूल में शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यरत हैं। माता निशा देवी अकाशवाणी हमीरपुर में कार्यरत हैं। निधि के पिता ने बताया कि वह 11 साल की हैं और सातवीं कक्षा में पढ़ती हैं। निधि को बचपन से ही योग करना पसंद था, तो उन्होंने निधि को योग सिखाया। योग फेडरेशन ऑफ  इंडिया द्वारा आयोजित योग स्पर्धा में निधि ने ब्राउन मेडल झटका है। हिमाचल प्रदेश स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में  निधि डोगरा को बेस्ट योग प्लेयर चुना गया। निधि डोगरा को कनाडा के सांसद, हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और सुजानपुर के विधायक राजिंद्र राणा आदि सम्मानित कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App