Indian Premier League 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने बुरे धुने कैपिटल्स

By: एजेंसियां— दुबई Oct 28th, 2020 12:08 am

आईपीएल के 13वें सीजन का 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला गया, जिसे हैदराबाद ने 88 रन से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने दिल्ली को दुबई का सबसे बड़ा 220 रन का टारगेट दिया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम 19 ओवर में 131 रन ही बना पाई और हैदराबाद ने यह मुकाबला जीत लिया। इससे पहले यहां सीजन के 6वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर को 207 रन का टारगेट दिया था। बंगलूर ने यह मैच 97 रन से जीता था।

मुकाबले में ओपनर ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में अपनी 7वीं और कप्तान डेविड वॉर्नर ने रिकार्ड 47वीं फिफ्टी लगाई। साहा ने 45 गेंद पर 87 और वॉर्नर ने 34 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। इसके अलावा मनीष पांडे 44 और केन विलियम्सन 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दिल्ली के एनरिच नोर्तजे और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। वॉर्नर और साहा ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर-प्ले के छह ओवर में 77 रन बनाए। उनके बीच 113 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने वॉर्नर को आउट कर तोड़ा। वॉर्नर इस सीजन में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App