सुरक्षा-सतर्कता के साथ खुले स्कूल; थर्मल स्कैनिंग के बाद एंट्री, सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क पहनना जरूरी

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Oct 20th, 2020 12:12 am

आखिरकार लंबे अंतराल के बाद सोमवार को पंजाब में स्कूल खुल गए। स्कूल कोरोना संक्रमण के कारण सात महीने से बंद थे। हालांकि बच्चों के पास विकल्प है कि वह स्कूल जाकर पढ़ाई करें या फिर आनलाइन ही पढ़ें। स्कूलों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। स्कूलों को रविवार को ही सेनेटाइज कर दिया गया था। बच्चों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्कूल में जाने दिया गया। बच्चों को स्कूल आने से पहले उन्हें एक परफॉर्मा थमाया गया, जिस पर वह अपने पेरेंट्स की सहमति लेकर स्कूल पहुंचे। उसके बाद उन्हें क्लास रूम में बैठने की अनुमति दी। अमृतसर में अधिकांश स्कूलों में गेट पर और क्लास रूम के बाहर सेनेटाइजर फुट मशीन लगाई गई है। एक कक्षा में सीमित संख्या में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। इस बात का ख्याल रखा गया कि बच्चों के मुंह पर मास्क जरूर बंधा हो।

उधर, जालंधर में शिक्षक विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए गेट के पास ही खड़े थे और सभी विद्यार्थी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक-एक करके स्कूल परिसर में दाखिल हो रहे थे। यूं तो विद्यार्थी शिक्षकों का चरण वंदन करके अभिवादन करते थे। अब कोविड-19 जैसे सभी हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सभी विद्यार्थियों के हाथों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा था और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही थी। इसके अलावा स्कूल की तरफ से मास्क का भी इंतजाम किया गया था, ताकि जो विद्यार्थी मास्क पहन कर आना भूल जाएं तो उन्हें मास्क मुहैया करवाया जा सके। प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App