स्वास्थ्य कर्मियों को दो महीने का सेवा विस्तार, 31 दिसंबर तक बढ़ी नौकरी

By: सिटी रिपोर्टर, शिमला Oct 31st, 2020 12:06 am

शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने वालों को तोहफा, 31 दिसंबर तक बढ़ी नौकरी

कोविड की स्थिति से निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने मेडिकल ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिज व अन्य हेल्थ केयर वर्कर को दो माह की एक्सटेंशन दे दी है। शुक्रवार देर शाम को सरकार ने इस बाबत आदेश जारी किए। राज्य सरकार ने कोविड का हवाला देते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों में इस समय स्टाफ की बेहद आवश्यकता है।  ऐसे में जो कर्मचारी 30 अक्तूबर को रिटायर हुए हैं, उनकी एक्सटेंशन को 31 दिसंबर तक बड़ा दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में कई कर्मचारी सेवानिवृत्त होने थे, लेकिन सरकार ने अधिसूचना जारी कर उनकी एक्सटेंशन को आगे बढ़ा दिया है। फिलहाल राज्य सरकार ने जिन हेल्थ केयर वर्कर को दो माह यानी की 31 दिसंबर तक  एक्सटेंशन दी है, उनमें हेल्थ वर्कर्स, मेल हेल्थ वर्कर्स, स्टाफ नर्सिज, सुपरवीसन, रेडियोग्राफर, चीफ फार्मासिस्ट, मेडिकल लैब्रोटरी टेक्नीशियन शामिल हैं। इसके अलावा सरकार ने 2017 से फरवरी 2020 तक रिटायर हो चुके हेल्थ केयर वर्कर को भी जरूरत पड़ने पर सेवाएं देने के बारे में कहा है। बता दें कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने अगस्त माह में रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सेवाओं को आगे बढ़ाया है। अब यह दूसरा फैसला है, जब संक्रमण के इस दौर में सेवानिवृत्त होने वाले हेल्थ केयर वर्कर की सेवाएं सरकार ले रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App