टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के दौरान प्रैक्टिस की छूट

By: सिडनी। Oct 22nd, 2020 12:02 am

भारतीय टीम के अगले महीने शुरू होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी और कैनबरा सीमित ओवरों की सीरीज की मेजबानी की दौड़ में आगे चल रहे हैं। भारतीय टीम को पहले इस दौरे को ब्रिस्बेन से शुरू करना था, लेकिन क्वींसलैंड राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी बाहर से आने वालों को 14 दिवसीय क्वारंटाइन अवधि के दौरान अभ्यास की अनुमति नहीं देंगे। भारतीय टीम सिडनी से इस दौरे को शुरू कर सकती है और इस शहर में उन्हें क्वारंटाइन के दौरान अभ्यास का मौका मिल सकता है।

यह पता चला है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) छह सीमित ओवरों के मैचों (तीन वनडे एवं तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज) में से चार की मेजबानी करेगा। कैनबरा का मनुका ओवल बाकी दो मैचों की मेजबानी कर सकता है। न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य के खेल मंत्री स्टुअर्ट आयरस ने पुष्टि की है कि उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया से भारत के अलावा आस्ट्रेलियाई टीम को भी अपने अनिवार्य क्वारंटाइन के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति देने का अनुरोध मिला है। सीए ने भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा स्वदेश लौटने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्ज के क्वारंटाइन को लेकर न्यू साउथ वेल्स सरकार से संपर्क किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App