टीम सिलेक्शन के लिए अलग लोगों के लिए अलग पैमाना, यादव को टीम में लेने पर भड़के भज्जी

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 28th, 2020 12:05 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। रोहित शर्मा को चोट की वजह से शामिल न करने की बहुत चर्चा हुई, वहीं ऋषभ पंत को भी सिर्फ टेस्ट टीम में ही जगह दी गई है। एक अन्य खिलाड़ी जिन्हें जगह नहीं दी गई है, वह मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सिलेक्टर्स के इस फैसले से नाराज नजर आए।

उन्होंने ट्विटर पर अपनी गुस्सा जाहिर किया। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स से सूर्यकुमार यादव के रिकार्ड देखने की गुजारिश की और कहा कि सिलेक्शन के दौरान अलग लोगों के लिए अलग मापदंड अपनाए जाते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है। वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अलग लोगों के लिए अलग नियम अपनाए जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App