तेलका कालेज भवन का जल्द शुरू हो काम

By: निजी संवाददाता-तेलका Oct 23rd, 2020 12:22 am

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बैठक के दौरान उठाई मांग, रणनीति बनाई

तेलका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेलका इकाई की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक व इकाई अध्यक्ष तेलका अभिलाष शर्मा ने की। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों के अलावा छात्र हित की मांगें मनवाने को लेकर आगामी कार्ययोजना तैयार की गई। परिषद के जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि चाहे वे पूर्व सरकार हो या वर्तमान सरकार दोनों ने डिग्री कालेज तेलका पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया है। इसके चलते तेलका कालेज केवल राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया है।

उन्होंने मांग उठाई कि तेलका कालेज के भवन का निर्माण जल्द से जल्द आरंभ किया जाए। कालेज में रिक्त पडे़ प्राध्यापकों के पदों को भरा जाए। उन्होंने कहा कि कालेज भवन का निर्माण न होने तक छात्रो को शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। अभिलाष शर्मा ने इस बात पर खेद जताया कि कई मर्तबा सरकार व विश्वविघालय प्रशासन को छात्र हित की मांगों व समस्याओं को अवगत करवाने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि परिषद का इतिहास रहा कि छात्र हित को हमेशा सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगों को पूरा न किया गया तो एक बडा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। इस मौके पर विकास शर्मा, केवल शर्मा विजय शर्मा, मनोज कपूर, साहिल खान, संदीप राजपूत, अंकुश व नीरज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App