नवरात्र को सजे चंडीगढ़ के मंदिर; श्री सनातन धर्म मंदिर दुल्हन की तरह सजाया, अखंड ज्योति प्रज्वलित

By: निजी संवाददाता - चंडीगढ़ Oct 19th, 2020 12:05 am

 चंडीगढ़-नवरात्र को लेकर शहर के मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए है। कोविड-19 को लेकर प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों को लेकर शहर के तमाम मंदिरों में पूरे प्रबंध किए गए है। यहां के सैक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भी नवरात्र को लेकर विशेष प्रबंध किए गए है। पूरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। मंदिर में आज प्रांतः ध्वजारोहण, झंडा पूजा के बाद कलश स्थापना की गई और अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इसके बाद मंदिर में श्री दुर्गा सतसती पाठ प्रारंभ किया गया। श्री सनातन मंदिर कमेटी की ओर से गलवान घाटी के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई। कमेटी की ओर से मंदिर परिसर के बाहर लगाई गई इन शहीदों की तस्वीरों पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और इन शहीदों के परिवार वालों के सुख और समृद्धि के लिए कामना की गई।\

श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी सैक्टर 46 के प्रधान जतिंदर भाटिया ने बताया कि नवरात्र को लेकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और प्रशासन की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी दिशान निर्देशों को लेकर पुरे प्रबंध किये गए है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क अनिवार्य किये गए है और जिन श्रद्धालुओं ने मास्क नहीं पहने, उन्हें मंदिर कमेटी की ओर से मुफ्त में मास्क दिए जा रहे है। साथ ही उन्होंने बतया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ श्रद्धालुओं को मंदिर के मुख्या गेट से स्क्त्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। मंदिर कमेटी की ओर से लोगों को कोरोना को लेकर रखने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। जतिंदर भाटिया ने बताया  कि मंदिर परिसर को रोजाना सैनीटाइज किया जा रहा है।  कोरोना वायरस को लेकर मंदिर शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक माता की चौंकी भी लगाई गई। मंदिर के मुख्या पुजारियों पंडित गोपाल शुक्ला और पंडित राहुल गोडियाल ने मंदिर कमेटी की ओर से कोरोना वायरस से संसार को शीध्र मुक्त करने और सभी की सुख -समृद्धि के लिए प्रार्थनां भी की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App