भक्तों की आस्था कोरोना पर भारी

By: Oct 27th, 2020 12:10 am

दियोटसिद्ध में दो दिन में पहुंचे दस हजार श्रद्धालु, 12 लाख रुपए का चढ़ा चढ़ावा

निजी संवाददाता-दियोटसिद्ध-उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बाबा के प्रति भक्तों की आस्था अब कोरोना पर भारी पड़ती दिख रही है। इसका उदाहरण दो दिन में बाबा के दर पहुंचे दस हजार श्रद्धालु हैं। दस हजार के करीब श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर 12 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है। कलियुग के अवतार के दर अब भक्तों की पहले की तरह लंबी कतारें लगना शुरू हो गई हैं। प्रदेश ही नहीं बल्कि देश व विदेशों से भी अब श्रद्धालु दियोटसिद्ध पहुंच रहे हैं। इसका पता तब चला जब मुद्रा की काउंटिंग में डालर व रियाल भी मिले। पौणाहारी के दर दो दिन में लाखों के चढ़ावा के साथ ही विदेशी मुद्रा चढ़ाई गई है, वहीं बाबा बालकनाथ के दर चढ़ाए गए 60 बकरों से तीन लाख रुपए का राजस्व न्यास प्रबंधन को प्राप्त हुआ है। कोविड के बाद बिगड़े हालात अब सुधरना शुरू हो गए हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंदिर में अब श्रद्धालुओं की आवक बढ़ गई है। यहां तक की सोमवार के दिन भी एक हजार के करीब भक्त पहुंचे हैं। यदि बाद बीते शनिवार की करें, तो इस दिन साढ़े तीन हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचे जबकि रविवार के दिन छह हजार के करीब श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज हुई। कुल मिलाकर दो दिन में 11 लाख 87 हजार 997 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है।

वहीं एक ग्राम 50 मिलीग्राम सोना, 16 ग्राम चांदी भी भक्तों ने बाबा के दर चढ़ाया। बात विदेशी मुद्रा की करें, तो अस्टे्रलिया से आए भक्तों ने 160 डालर तथा साउदी अरब के पांच रियाल चढ़ावे के रूप में चढ़ाए गए हैं। बता दें कि कोविड कॉल में बाबा बालकनाथ के कपाट बंद रहे। मंदिर खुलने के उपरांत भी भक्तों की ज्यादा आवक नहीं दिख रही थी। नवरात्र के दौरान भक्तों का रूझान मंदिर की तरफ देखा गया। अब शनिवार व रविवार के दिन भक्तों की कतारें मदिर में लगना शुरू हो गई हैं। हालांकि कोविड के चलते सभी पुख्ता प्रबंध मंदिर में किए गए हैं। मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है तथा हैंड सेनेटाइजेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। भगवान के दर अब भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। मन्नत पूरी होने पर बाबा के दर 60 बकरे भी चढ़ाए गए। इन बकरों की नीलाम सोमवार के दिन की गई। बकरों की नीलाम से मंदिर प्रबंधन को दो लाख 94 हजार 100 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी में सहायक नियंत्रक के अतिरिक्त न्यासी श्याम सिंह ढटवालिया व संरेश शर्मा ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App