तीसरा नवरात्र… कम पहुंचे श्रद्धालु

नयनादेवी में भक्तों की संख्या में पाई आई गिरावट, बाजार में रौनक गायब

 नयनादेवी-हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी में तीसरे नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी पाई गई। हालांकि बीते रविवार को जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे थे।

श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता रहा और श्रद्धालु आराम से मां के दर्शन और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते रहे। श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के कारण बाजार में भी रोनक गायब रही और कारोबारी तौर पर भी पूरा दिन मंदी से भरा रहा। मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसीराम ने बताया कि दूसरे नवरात्र के उपलक्ष्य पर नौ लाख 25 हजार 85 रुपए नकद, सोना 32 ग्राम 300 मिलीग्राम, चांदी एक किलो 560 ग्राम व विदेशी मुद्रा के रूप में एक डालर चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुआ।