आधुनिक इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है सुरंग

अटल टनल के दौरे के दौरान बोले सुरक्षा मंत्रालय अतिरिक्त सचिव जीनेंश नंदन

मनाली-सुरक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव जीनेश नंदन ने हिमाचल की पीर पंचाल रेंज में रोहतांग पास 13050  फुट के नीचे 9020 मीटर लंबी 10000 फुट की ऊंचाई पर बनी विश्व की पहली सामरिक महत्त्व की अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। उन्होंने टनल को आधुनिक इंजिनियरिंग की अद्भुत मिसाल बताया। उन्होंने टनल में किए गए सुरक्षा प्रबंधों सहित वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर अटल टनल रोहतांग बीआरओ चीफ  इंजिनियर कर्नल केपी पुरुषोथमन ने अतिरिक्त सचिव व उनके साथ आए विशिष्ट मेहमानों को टनल उद्घाटन के बाद टनल में किए गए। इंटेलिजैंट सुगम यातायात प्रबंधन बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की। कर्नल केपी पुरुषोथमन ने टनल निर्माण के दौरान आई बाधाओं, समस्याओं और चुनौतियों सहित सभी विशिष्ट मेहमानों को टनल में की गई प्रकाश, सीसीटीवी कैमरों, वायु संचार, आपातकालीन निकास व्यवस्था, स्वचालित अग्निशमन व्यवस्था सहित अन्य खूबियों से अवगत करवाया। अतिरिक्त सचिव जीनेश नंदन ने टनल का निरीक्षण करने के बाद टनल निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देने पर बीआरओ तथा निर्माण में शामिल अन्य कामगारों की सराहना की और टनल की बेहतरी के लिए भविष्य में किए जाने वाले बदलावों बारे महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर सतीश सिंह संयुक्त सचिव बीआर, नाजिल जाफरी शाइन संयुक्त सचिव भू एवं निर्माण, रिचा मिश्रा संयुक्त सचिव सशत्र बल  सहित अन्य उपस्थित रहे।