दो सिलेंडर फटे… ट्रक जला

By: निजी संवाददाता-डमटाल Oct 24th, 2020 12:23 am

हिल टॉप माता मंदिर के पास सड़क पर साइड पट्टी के काम के दौरान सुलगी भट्ठी 

डमटाल-थाना डमटाल के तहत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के हिल टॉप माता मंदिर के पास एनएचएआई का एक ट्रक मजदूरों सहित साइड पट्टी लगाने का कार्य कर रहा था कि अचानक ही उस ट्रक में रखी भट्टी में आग लग गई। थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया टीम के साथ मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। अग्निशमन विभाग पठानकोट की गाड़ी आरएम शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।

इसके साथ ही नौ एफ ओडी कमांडर अमित राजधान के आदेशा अनुसार अग्निशमन विभाग के अधिकारी बलविंद्र सिंह, फायरमैन अशोक कुमार व रवनीत आदि कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जलते हुए ट्रक की आग को काबू किया। एसपी अशोक रतन व थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे कई किलोमीटर जाम को व्यवस्थित किया गया मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एएसपी अशोक रतन ने बताया कि एनएचएआई का एक वाहन कर्मचारियों सहित सड़क के निर्माण कार्य में जुटा हुआ था, जिसमें रखें ज्वलनशील पदार्थों में आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल गया। ट्रक में रखे हुए एलपीजी के दो बड़े सिलेंडर आग लगने के कारण फट गए। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बदा लपटों पर काबू पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App