यूको बैंक के सुरक्षाकर्मी की हत्या कर लगभग पांच लाख रुपये लूटने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: एजेंसियां - जालंघर Oct 20th, 2020 12:06 am

पंजाब में जालंधर के गांव कालरा में यूको बैंक के सुरक्षाकर्मी की हत्या कर पांच लाख 97 हजार 856 रुपये लूटने के आरोपियों को पुलिस ने 72 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार गर्ग ने सोमवार को बताया कि 15 अक्टूबर को यूको बैंक की शाखा से चार हथियारबंद लुटेरों ने सुरक्षा कर्मचारी की हत्या कर बैंक से पांच लाख 97 हजार 856 रुपये लूट लिए थे। लुटेरे गार्ड का हथियार भी ले गए थे। उन्होंने बताया कि घटना की जांच करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने तकनीकी आधार पर जांच दौरान 72 घंटों के भीतर ही लुटेरों की तलाश कर उनमें से एक लुटेरे सुरजीत सिंह को नहर पुली खुर्दपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

सुरजीत के कब्जे से लूट में प्रयुक्त एक स्कूटर और लूटे हुए 39 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अन्य तीन मामलों को भी हल करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि सुरजीत सिंह की गई पूछताछ में उसने बताया कि लूटी गई रकम से उसको केवल 45 हजार रूपये ही मिले थे। उसने बताया कि यूको बैंक लूटने के पश्चात उन्होने टांडा और अमृतसर में भी दो बैंकों की रेकी कर इन्हें लूटने की योजना बनाई थी। श्री गर्ग ने बताया कि लुटेरा गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान सतनाम सिंह , सुखविंदर सिंह और गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई है जिन्हे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App