वकीलों पर दिए बयान के लिए माफी मांगें विधानसभा उपाध्यक्ष, कांग्रेस विधि विभाग के सदस्यों ने दी चेतावनी

By: विधि संवाददाता — शिमला Oct 23rd, 2020 12:06 am

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के चेयरमैन आईएन मेहता व अन्य सदस्यों ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा चंबा जिला बार एसोसिएशन के कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। दस अक्तूबर को एक जनसभा के दौरान चंबा जिला बार एसोसिएशन के कुछ वकीलों की कार्यप्रणाली पर उपाध्यक्ष हंसराज ने टिप्पणी दी थी। इसे दुर्भावना पूर्ण बताते हुए संयुक्त बयान में इन सदस्यों ने कहा है कि यह टिप्पणी न केवल चंबा के वकीलों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि सभी वकीलों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई है।

 उपाध्यक्ष की अभद्र टिप्पणी से आम लोगों की नजर में वकीलों की छवि धूमिल हुई है। इसलिए कांग्रेस पार्टी के विधि विभाग ने उपाध्यक्ष से तुरंत सार्वजनिक तौर पर न केवल चंबा बार के वकीलों से, बल्कि पूरे प्रदेश की वकील बिरादरी से माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के चेयरमैन आईएन मेहता व सदस्य अजय शर्मा, यशवर्धन चौहान, प्रदीप वर्मा, राजन कहोल, महिंद्र जरैक, मुकुल सूद, वीरेंद्र ठाकुर, राजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाल, अनुराग शर्मा, गगन चौहान, भीम सिंह, अलका हांडा, वीरेंद्र मनकोटिया, सुरेंद्र स्टेटा, विशाल पंवर व अन्य सदस्यों ने अपने संयुक्त बयान में चेतावनी दी है कि यदि उपाध्यक्ष ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण अथवा माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App