Valmiki Jayanti: प्रधानमंत्री ने दी बधाई, सामाजिक सद्भाव, समानता का दिया संदेश

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Oct 31st, 2020 12:53 pm

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय पर आधारित उनके आदर्श विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वाल्मीकि जयंती पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय पर आधारित उनके आदर्श विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

योगी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र को कलमबद्ध करके घर घर पहुंचाने वाले महान देवतुल्य ऋषि को कोटि-कोटि नमन। श्री योगी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी का ही आधुनिक रूप हैं हमारे इस कालखंड के ऋषि पूज्य बाबा तुलसीदास जी, जिन्होंने श्रीरामचरितमानस के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कथा को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया। ऐसे महान देवतुल्य ऋषियों को कोटि-कोटि नमन।

केजरीवाल ने वाल्मीकि जयंती पर दी शुभकामनाएं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री केजरीवाल ने वाल्मीकि जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि पूज्य गुरुवर महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App