विधायक का काफिला रोका

By: टीम, ठाकुरद्वारा-मीलवां Oct 31st, 2020 12:30 am

ठाकुरद्वारा-मीलवां सड़क की हालत दिखाने को बसंतपुर में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

मंड क्षेत्र के गांव बरोटा में ग्रामीणों ने उनके गांव को नई पंचायत का दर्जा मिलने और इंदौरा की विधायक रीता धीमान का धन्यवाद करने के लिए शुक्रवार को एक कार्यक्रम रखा था। इसमे विधायक रीता धीमान को बुलाया गया था। इस दौरान उनके साथ मंडल अध्य्सक्ष बलबान सिंह सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद थे । शाम को विधायक बरोटा गांव से वापस लौटकर आ रही थी और जैसे ही उनका काफिला मीलवां-ठाकुरद्वारा रोड पर पड़ते गांव बसंतपुर स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा तो ग्रामीणों ने उनके काफिले को रोक कर क्षेत्र की प्रमुख मीलवां-बरोटा  सड़क की खस्ताहालत और क्रशर की ओवरलोड गाडि़यों को दिखाया। इस मौके पर विधायक को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। महिला मंडल बसंतपुर की प्रधान शशि बाला, चैन सिंह, पूर्व प्रधान उर्मिला, जोगिंद्र पाल, शानु सहित सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने विधायक को रोक कर खड्ड बन चुकी मीलवां-बरोटा सड़क और उस पर चल रही सैकड़ों क्रशर की गाडि़यों की आवाजाही से आ रही परेशानी को दिखाते हुए क्रशर की गाडि़यों  को रोक दिया।

इस कारण दोनों तरफ  लंबा जाम लग गया । इस दौरान  खस्ताहालत सड़क और क्रशर की गाडि़यों के मामले में विधायक रीता धीमान और बसंतपुर के ग्रामीणों में जोरदार बहस हुई। हालात बिगड़ते देख ठाकुरद्वारा चौकी प्रभारी रूप सिंह अपने दल सहित मौके पर पहुंच गए।  उसके तुरंत बाद इंदौरा थाना के प्रभारी आईपीएस अभिषेक एस और इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह धीमान भी अपने दल सहित बसंतपुर पहुंचे और पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में आकर ग्रामीणों द्वारा रोके गए क्रशर से भरे ट्रकों के चालान काटने शुरू कर दिए। विधायक रीता धीमान ने मौके पर ही डीसी कांगड़ा और एसडीएम इंदौरा से संपर्क साध कर समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया। सूचना मिलते ही एआरटीओ भी मौके पर पहुंचे ओर ओवरलोड गाडि़यों के चालान काटने शुरू कर दिए। वहीं, महिला मंडल की प्रधान शशि बाला ने कहा कि वह मंड क्षेत्र की सभी महिलाओं को साथ लेकर क्रशर उद्योग के खिलाफ  बसंतपुर में धरना देंगे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App