विटामिन सी को तरसा लाहुल

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग Oct 22nd, 2020 12:10 am

 केलांग-कोरोना से जंग लड़ने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अति महत्त्वपूर्ण विटामिन सी की दवाइ की किल्लत लाहुल झेल रहा है  या यूं कहें कि लाहुल में कोरोना काल में विटामिन सी की दवाइयों की भारी कमी दर्ज की गई है। कोरोना से जंग लड़ने में कारगार साबित होने वाली विटामिन सी की दवाइयों की जहां मांग पिछले कुछ समय में घाटी में बढ़ी है, वहीं लाहुल के सरकारी अस्पतालों में इस दवाई की भारी कमी चल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जहां लोगों को अपने खर्च पर उक्त दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर से खरीद कर उपलब्ध करवा रहा है, वहीं लोगों ने सरकार से यह मांग की है कि कोरोना काल में जहां विटामिन सी जैसी महत्त्वपूर्ण दवाई की जरूरत सभी को है, वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी इस दवाई का सेवन किया जा रहा है। ऐसे में जनजातीय जिला में उक्त दवाई की भारी कमी कहीं न कहीं प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल रही है।

लोगों में भी इस विषय को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में पहले ही स्वास्थ्य सूविधाएं कितनी मजबूत हैं यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में कोरोना के खतरे को ध्यान में रख सरकार को घाटी के सभी सरकारी अस्पतालों में विटामिन सी की दवाइयों की खेप जल्द से जल्द उपलब्ध करवानी चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके अलावा जिला में आयुष क्वाथ काढ़े की भी मांग काफी बढ़ गई है,  लेकिन इसकी भी कमी जिला में चल रही है। सर्दियों को ध्यान में रख कोरोना को लेकर लोगों को चिंता बढ़ गई है। लोगों को सरकारी अस्पतालों में काढ़ा और विटामिन सी की दवाइयां नहीं मिल ने से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में शरीर की इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए विटामिन सी की आवश्यकता अधिक रहती है, लेकिन जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के सरकारी अस्पतालों में विटामिन सी दवा की भारी कमी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हवाला दिया कि अस्पताल में विटामिन डी की उपलब्ध है, लेकिन  विटामिन सी दवा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। विटामिन सी की आगामी सप्लाई में मांग रखी है। उधर, सीएमओ केलांग डाण् पलजोर का कहना है कि विटामिन सी की दवाइयों की मांग की गई है। जल्द ही घाटी में इसकी सप्लाई पहुंच जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App