श्याओमी ने पछाड़ा एप्पल 

इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन ने इस साल की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट से जुड़ी अपनी रिपोर्ट जारी की है। 2020 की तीसरी तिमाही की इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सैमसंग ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन शिपमेंट मामले में नंबर वन के खिताब को बरकरार रखा है। रिपोर्ट से पता चला है कि 2020 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की तुलना में स्मार्टफोन शिपमेंट में 1.3 फीसदी की गिरावट हुई।

 बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते कई जगहों पर महीनों तक लॉकडाउन रहा, इसलिए शिपमेंट के ये आंकड़े उम्मीद से बेहतर है। इस साल जुलाई से सितंबर के बीच तीसरी तिमाही में 353.6 मिलियन स्मार्टफोंस शिप हुए। इससे पहले आईडीसी ने करीब नौ फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था, लेकिन आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए। सैमसंग 22.7 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर रही। कंपनी ने 2020 की तीसरी तिमाही में 80.4 मिलियन यूनिट शिप किए। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 2.9 फीसदी ज्यादा यूनिट बाजार में उपलब्ध कराए। 51.9 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग के साथ हुवावे ने 14.7 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया।