यूथ अकादमी चक्क ओवरऑल चैंपियन

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मनवाया प्रतिभा का लोहा, होनहारों को दिया सम्मान

अंब-डीवाईएफआई द्वारा सोलहसिंघी धार पिपलू में आयोजित क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में यूथ अकादमी चक्क के प्रतिभागी बढि़या प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन रहे हैं। बुधवार को अकादमी की ओर से चक्क में इन प्रतिभागियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके इन होनहार प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

बबलू ने कहा कि यह हर्ष की बात है की उनके क्षेत्र के बच्चों ने प्रतियोगिता में बढि़या प्रदर्शन करते हुए अकादमी और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं, यूथ अकादमी चक्क के संचालक एवं कोच शाम सिंह ने बताया कि गत दिनों डीवाईएफआई ओर से सोलहसिंघी धार में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता ऊना सहित प्रदेश के अन्य जिलों से करीब 633 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें यूथ अकादमी से उमेश राणा, रोहित राणा, विशाल, रोहित कुमार, माधव शर्मा, शाहिद मोहम्मद व विशाल ने भी भाग लिया था। प्रतियोगिता में इन प्रतिभागियों ने बढि़या प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता विकास कश्यप, प्रदेश ओबीसी बोर्ड के पूर्व सदस्य नरेश बरोटिया व कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश सहसचिव सीता राम तलवाल भी उपस्थित थे।