कोरोना से रजियाणा के युवक की मौत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला Oct 20th, 2020 12:26 am

धर्मशाला  –कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण और इससे मरने वालों का सिलसिला जारी है। सोमवार को जिला में नगरोटा बगवां उपमंडल के एक युवक की मौत के साथ 14 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं, राहत की बात यह है कि 39 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिला में एक और मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है। जिला में नए कोरोना मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2797 हो गया है। कोरोना से मरने वाला 35 वर्षीय यवुक कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां उपमंडल के रजियाणा गांव से है। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उक्त युवक को बुखार के साथ अन्य बीमारी से पीडि़त होने के चलते बीते पहली अक्तूबर को टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था, जिसकी कोविड निमोनिया के चलते मौत हो गई।  सोमवार को 14 नए कोरोना मामले आने के बाद जिला कांगड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 2797 पहुंच गया है। जिला में 235 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अभी तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App