जाली एम फार्म बनाने पर युवक अरेस्ट

By: नगर संवाददाता-ऊना Oct 23rd, 2020 12:01 am

ऊना पुलिस ने युवक के दफ्तर से बरामद किए कम्यूटर व दस्तावेज

ऊना-ऊना पुलिस ने जाली एम फार्म बनाकर सरकारी राजकोष को चूना लगा रहे एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने युवक के पुराना होशियारपुर रोड़ स्थित कार्यालय से कम्प्यूटर व दस्तावेज भी कब्जे में लिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। खनन माफिया द्वारा नए तरीके से अवैध खनन को अंजाम देने के मामले का भंडाफोड होने के बाद अब कई लोग पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं। बहरहाल पुलिस मामले के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के पास सूचना आई थी कि पुराना होशियारपुर रोड़ स्थित एक कार्यालय में नकली एम फार्म बनाए जा रहे है। पुलिस ने बीती रात छापामारी कर पंजाब निवासी 25 वर्षीय युवक को रंगे हाथों एम फार्म बनाते हुए पकड़ा। पुलिस ने वहां से कम्प्यूटर सहित दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए। वहीं युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ की। पुलिस टीम पता लगाने में जुट गई है कि युवक कब से जाली एम फार्म बना रहा है और अब तक कितने एम फार्म बनाकर सरकारी राजकोष को चुना लगा चुका है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जाली एम फार्म बना रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कार्यालय से कम्प्यूटर सहित जरुरी दस्तावेज भी कब्जे में लिए है। पुलिस मामले को लेकर गहन तफ्तीश में जुट गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App