कर्मचारी महासंघ कल करेगा पेन डाउन स्ट्राइक

By: Nov 23rd, 2020 12:10 am

सिटी रिपोर्टर-ऊना-पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ 24 नवंबर को पेन डाउन स्ट्राइक कर रहा है। जिला प्रधान कमल चौधरी ने बताया कि सरकार लगातार कर्मचारियों की पेंशन बहाली से संबंधित मांगों को अनसुना कर रही है। लगातार न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी अधिकारियों मंत्रियों से मिल रहे हैं, पिछले सप्ताह तीन बार मुख्यमंत्री जयराम से मिलकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों से अवगत करवाया परंतु सरकार कोई भी सकारात्मक निर्णय कर्मचारियों के पक्ष में नहीं दे रही है।

जिससे कर्मचारियों में निराशा बढ़ती जा रही है। 24 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में संकेतिक धरना देकर सरकार को चेताया था और 12 नवंबर को प्रत्येक कार्यालय में गेट मीटिंग करके कर्मचारियों को 24 नवंबर को कलम छोड़ो स्ट्राइक के बारे में अवगत करवा दिया गया है। जिला महासचिव नीरज सैणी ने बताया कि पिछले कल न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिला और अपनी मांगों से अवगत कराया तथा अनुरोध किया कि वह हिमाचल प्रदेश में 2009 की केंद्रीय अधिसूचना जिसमें मृत्यु तथा दिव्यांग होने पर पुरानी पेंशन का प्रावधान है को राज्य में लागू करवाए। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में घोषित ग्रेच्युटी जो कि 2003 से 2017 के 20 वर्ष सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को दी जानी है जल्दी से जल्दी दिलवाने के लिए भी अनुरोध किया। भारतीय जनता पार्टी के दृष्टि पत्र के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन करने के लिए अनुरोध किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App