काजा में साडा बजट 15 लाख

By: Nov 28th, 2020 12:22 am

अधिकारियों के साथ बैठक में आईटी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया खुलासा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू-काजा उपमंडल में साडा की बैठक तकनीकी शिक्षा, जन जातीय विकास, सूचना एवं प्रोद्योगिकी व जन शिकायत निवारण मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के कार्य के बारे अधिकारियों से फीडबैक ली। काजा में साइन बोर्ड लगाने, कूड़ेदान स्थापित करने के बारे, काजा स्कूल से काजा बाजार तक नाली का निर्माण और पेट्रोल पंप के नजदीक पंचायत भवन के मरम्मत के बारे में चर्चा की। काजा बाजार  और ताबो में हाई मास्क लाइट लगाने के कार्य को शीघ्र शुरू करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए। काजा बाजार में इंटर लोकिंग टाइल का कार्य पूरी तरह किया जाएगा।

काजा में इलेक्ट्रॉनिक सूचना पट्ट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि साडा का बजट पांच लाख होता था, इसे बढ़ा कर 15 लाख रुपए कर दिया गया है। पहली बार सा डा का बजट नवंबर माह में एकत्रित कर लिया। अन्यथा हर साल मार्च माह में एकत्रित होता था। इसके लिए एडीएम ज्ञान सागर नेगी विशेष तौर पर आभारी हैं। उन्होंने कहा कि साडा अपनी आय बढ़ाने को लेकर कार्य करें। विकास कार्य में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अगले साल और बजट बढ़ाया जाएगा।  निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के लिए अधिकारी तीव्रता से कार्य करें। इस मौके पर एडीएम ज्ञान सागर नेगी, एक्सईएन जल शक्ति मिशन  मनोज नेगी, डीएसपी सुशांत शर्मा, डा. तेनजिन नोरबू बीएमओ, मनीष आर्य एक्सईएन, विद्या नेगी नायब तहसीलदार, टाशी ज्ञामचो एसडीओ आदि साडा के कर्मचारी विशेष  तौर पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App