कोरोना रोकथाम को बनाए उड़नदस्ते

By: Nov 29th, 2020 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर-आनी-उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा के निर्देशानुसार उपमंडल आनी में कोरोना की रोकथाम के लिए एसडीएम आनी चेत सिंह ने          उड़नदस्तों (फ्लाइंग स्क्वायड) का गठन किया है, जो कि विभिन्न क्षेत्रों में स्थिती पर नजर रखेंगे। एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के अनुसार ये उड़न दस्ते लोगों की बैठकों, विवाह समारोहों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धार्मिक समारोहों, खेलों, राजनीतिक रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी सहित कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी करेंगे। उक्त कार्यक्रमों में सरकारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना न होने पर उड़नदस्ते को एसडीएम को सूचित करना होगा, ताकि मामले पर नियमानुसार उचित कार्रवाई हो सके। गठित उड़न दस्तों में नायब तहसीलदार नित्थर और एक पुलिस कर्मी को ग्राम पंचायत देहरा, नित्थर, दुराह, लोट, पलेही, गदेज, कुठेड़, घाटु, गमोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी दलाश और एक पुलिस कर्मी को ग्राम पंचायत बुच्छैर, देयोठी, शिल्ली, च्वाई, बखनाओ, जाबन, नम्होंग, आनी, डिंगीधार,  दलाश, कोहिला और कमांद का जिम्मा दिया गया है।

सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी आनी और एक पुलिस कर्मी को ग्राम पंचायत लझेरी, खनाग, खणी, कराणा, कुंगश, बिशलाधार, रोपा, करशैइगाड़, कराड़, लगौटी, फनौटी, टकरासी, मुंडदल, पोखरी, मुहान और तलूना के कार्यक्रमों पर नजर बनाए रखेंगे। इसी तरह सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ब्रौ और एक पुलिस कर्मी ग्राम पंचायत बाड़ी, खरगा, कुशवा, पोशणा, तूनन, बाहवा, निरमंड, अरसू और डीम के कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल को देखेंगे। सहायक अभियतां आईपीएच निरमंड और एक पुलिस कर्मी ग्राम पंचायत राहणु, भालसी, चायल, नोर, कोट, निशाणी, सराहण, शिल्ली और त्वार में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी और कोविड प्रोटोकॉल की स्थिती देखेंगे, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। एसडीएम आनी चेत सिंह ने लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों को मानने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क का प्रयोग करने सहित भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App