खाई में गिरने से ग्रामीण की मौत

By: Nov 29th, 2020 12:10 am

शादी समरोह से वापस आते समय पांच फिसलने से पेश आया दर्दनाक हादसा, छानबीन में जुटी पुलिस

स्टाफ रिपोर्टर- चुवाड़ी-उपमंडल की काहरी पंचायत में शादी समारोह से वापस लौट रहे ग्रामीण की गहरी खाई में जा गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान किशन चंद पुत्र रसीला निवासी रियाली के तौर पर की गई, जोकि मेहनत-मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल चुवाड़ी भिजवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। रियाली गांव का किशन चंद गत दोपहर बाद शादी समारोह से वापस घर को रवाना हुआ था।

मगर रास्ते में रखेड़ जंगल के समीप पांव फिसलने के कारण किशन चंद करीब डेढ़ सौ फुट गहरी खाई में जा गिरा। परिणामस्वरूप किशन चंद की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक किशन चंद के घर न लौटने पर परिजनों ने शनिवार सवेरे शादी समारोह वाले घर संपर्क किया तो वहां से उसके शुक्रवार को वापस चले जाने की बात कही। इस पर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से किशन चंद की तलाश आरंभ की तो दोपहर बाद रखेड जंगल के पास उसे खाई में मृत हालत में पड़ा पाया। इसी बीच परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को खाई से निकालने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस को दिए ब्यानों में परिजनों ने फिलहाल किशन चंद की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App