जोगिंद्रनर के रविकांत नौ सेना में अधिकारी

By: Nov 30th, 2020 12:03 am

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर उपमंडल के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत बिहूं के अंद्राहलू गांव निवासी रविकांत ने भारतीय नेवी में सब-लेफ्टिनेंट बन कर समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। एजिमाला स्थित भारतीय नेवी अकादमी (आईएनए) में आयोजित पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली। रविकांत ने इस पासिंग आउट परेड में भाग लिया व भारतीय नौ सेना में अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिहूं निवासी रविकांत ने अपनी दसवीं व जमा दो की शिक्षा केेंद्रीय विद्यालय जाखू से हासिल की, जबकि वर्ष 2016 में उन्होंने बंगलूर से एसएसबी की परीक्षा पास की। रविकांत ने जनवरी 2017 में राष्ट्रीय नेवल अकादमी में प्रवेश लिया और 99वें भारतीय अकादमी कोर्स (बीटेक ) का कोर्स पूरा कर अधिकारी बने और अब वह दिसंबर माह के अंत में प्रथम स्कवाड्रन कोच्चि में अपनी सेवाएं देंगे। रविकांत के पिता दौलत राम हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता बबली देवी गृहिणी हैं।

डरोह के अभिषेक इंडियन नेवी में अफसर

डरोह। विकास खंड भेडू महादेव की ग्राम पंचायत बस्केहड़ के अभिषेक राणा सुपुत्र परवीन राणा इंडियन नेवी में सब लेफ्टीनेंट बने है। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अपने माता-पिता के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है, इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा में हासिल की है। अभिषेक राणा ने नवंबर, 2016 में कमीशन पास कर 28 नवंबर को सब-लेफ्टीनेंट बनने की शपथ ली। अभिषेक के दादा हुकम सिंह व दादी शांति देवी अपने पोते को सब लेफ्टीनेंट बनने पर खुशी जाहिर की। अभिषेक राणा के पिता पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। कोविड-19 के चलते अभिषेक के माता पिता बेटे की पासिंग आउट में केरल नहीं जा सके उन्हें अपने बेटे के कंधों पर स्टार लगाने का यह मौका नहीं मिल सका। अभिषेक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों, परिवार को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App