.. तो कटेंगे बिजली कनेक्शन

सूरत पुंंडीर-नाहन-सिरमौर जिला में विद्युत बोर्ड के 65 करोड़ रुपए के बिजली के बिलों पर घरेलू व व्यवसायिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने कुंडली मारी हुई है। हालत यह है कि विद्युत बोर्ड अब ऐसे डिफाल्टर के बिजली के कनेक्शन काटने को मजबूर हो गया है। जिला के तीन विद्युत मंडल नाहन, राजगढ़ व पांवटा साहिब में घरेलू व व्यवसायिक श्रेणी के 1.60 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से सैकड़ों उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने विद्युत बोर्ड का करीब 65 करोड़ रुपए का बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। मजबूरन अब विद्युत बोर्ड ने जिला सिरमौर में ऐसे तमाम डिफाल्टरों को नोटिस थमा दिए हैं जिनके पास बिजली के बिल पेंडिंग हैं। जानकारी के मुताबिक इस फेहरिस्त में घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यवसायिक उपभोक्ता व कुछ सरकारी विभाग भी विद्युत बोर्ड के राजस्व पर कुंडली मारकर बैठे हैं।

अब विद्युत बोर्ड ने उन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस थमा दिए हैं तथा नोटिस में स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है कि यदि विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने पेंडिंग बिजली के बिल जमा नहीं करवाए तो तुरंत उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके लिए सिरमौर जिला विद्युत सर्किल नाहन के अंतर्गत आने वाले तीन विद्युत मंडल नाहन, राजगढ़ व पांवटा साहिब के ऐसे सभी उपभोक्ताओं को नोटिस थमा दिए गए हैं । विद्युत सर्किल नाहन के अधीक्षण अभियंता ईं. मनदीप सिंह ने बताया कि सिरमौर जिला में करीब 65 करोड़ रुपए के बिल घरेलू व व्यवसायिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं के अलावा विभिन्न विभागों के पास लंबित हैं। उन्होंने ऐसे तमाम उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर लंबित बिल जमा नहीं किए गए तो ऐसे उपभोक्ताओं को दूसरा नोटिस जारी नहीं किया जाएगा अपितु उसके कनेक्शन को काट दिया जाएगा।